रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात आग लगा दी गयी । जिसमें कार्यालय के सेविका ,सहायिका के बहाली संबंधित सभी कागजात जलकर राख हो गया । इस घटना की जानकारी पास पड़ोस के लोगों द्वारा काराकाट सीडीपीओ के चालक को दूरभाष के माध्यम से दी गयी । घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी कलावती कुमारी सहित सभी कर्मी घटना स्थल पहुंच जायजा लिया । कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा यह घटना कार्यालय परिसर से बाहर खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया गया है । अज्ञात चोर अंदर प्रवेश कर सीडीपीओ के कमरे का ताला तोड़ दिया गया । उसके उपरांत अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया । इस घटना के संबंध में सीडीपीओ कलावती कुमारी से जानकारी ली गई तो बताया कि यह घटना अज्ञात लोगों के द्वारा बुधवार की देर रात की गई है । साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है ।


