रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । बैंकों में बढ़ रही भीड़ से व्यवसायियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हे समय पर थोक व्यपारियों को पैसे भेजने या उपभोक्तओं से पैसा लेने में परेशानी होती है। बैंकों ने जब से अपना सीएसपी शुरू किया है । तब से लोगों को काफी राहत मिल रहा है। उक्त बातें बिक्रमगंज नगर के सभापति रबनवाज खां उर्फ राजू खां ने शहर के सासाराम रोड में घोसियां कला मोड़ के पास स्थित एसबीआई के सीएसपी के उद्घाटन के दौरान कही । उद्घाटन समारोह को शिक्षक सुरेंद्र सिंह उर्फ बब्लू कुशवाहा, राजद नेता शेरा खां, संजय यादव, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
