टीका एक्सप्रेस का भी लिया जायेगा निरीक्षण , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया निरीक्षण
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : करगहर रोहतास – सिविल सर्जन डां सुधीर ने शुक्रवार को प्रखंड के एक दर्जन गांवों में जाकर वैक्सीनेशन कार्य का जायेजा लिया। इस दौरान सिविल सर्जन ने टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरुक भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को वैक्सीन का महत्व बताते हुए कहा कि लोग बीमार पडने पर इलाज के लिए अस्पताल जाते है लेकिन आज आपको व आपके परिवार को बचाने के लिए अस्पताल खुद चल कर आपके घर आया है। जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन के प्रति फैलाये जा रहे भ्रम व दुष्प्रचार के प्रति लोगों को सावधान करते हुए कहा कि वैक्सीन नही लेना आने वाले समय में आपके व आपके परिवार के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी भंयकर व जानलेवा है अगर कोरोना महामारी इतनी भयावह नही होती तो सपने भी अस्पताल आपके घर तक चल कर नही आता।
सिविल सर्जन ने अन्य प्रखंडों की तुलना में प्रखंड में टीकाकरण कार्य में धीमी गति पर चिंता जताते हुए प्रभारी चिकित्सका प्रभारी व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढाने को कहा। उन्होंने प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी को रविवार से उच्यतर माध्यमिक विद्यालय करगहर में 18 से 44 वर्ष उम्र लोगों के टीकाकरण के साथ 44 से उपर उम्र वाले लोगों को भी टीकाकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं व संसाधनों का भी निरीक्षण किया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डां अनिल कुमार,बीएचएम धनंजय कुमार,बीसीएम विजय शंंकर पांडेय,लिपिक राजकृष्ण उर्फ पिंटू राय,सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे ।
