नगदी, जेवर, कपड़ा सहित पचास लाख से अधिक की संपत्ति जली

व्यवसायी के घर में जले सामग्री के अवशेष

आग बुझाने का प्रयास करते अग्निशामक दस्ता

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । शहर के सासाराम रोड स्थित दुर्गामंदिर के पास सिमेंट-छड़ व्यवसायी सरदार गुरमुख सिंह उर्फ टोनी सिंह और सरदार अजेन्द्र सिंह उर्फ किटू सिंह के घर और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से गुरूवार की सुबह आग लग गई । जिससे साढ़े पांच लाख रुपये नगदी सहित पचास लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गई। जबकि एक युवक अमन सिंह जख्मी हो गया है । तीन-तीन अग्निशामक वाहनों और दर्जन भर कर्मियों के तीन घंटे तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका । बताया जाता है कि सुबह छह बजे प्रथम मंजिल पर स्थित घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । बिजली के तार से आग लगने के कारण कोई उसे बुझाने का हिम्मत नहीं जुटा सका । इसी बीच देखते-देखते कनेक्टेड तीन कमरे में और नीचे तले में स्थित सिंह स्टील तथा संत हार्डवेयर के गोदाम में आग पकड़ लिया । घर और गोदाम धू-धू कर जलने लगा । परिजनों द्वारा अग्निशामक दल को सूचना दिया गया । सूचना के एक घंटे बाद दो बड़ी और एक छोट्टी अग्निशामक वाहन दर्जन भर कर्मियों के साथ पहुंचा । अग्निशामक दस्ता के तीन घंटे तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका । व्यवसायियों ने बताया कि साढ़े पांच लाख रुपया नगदी, 10 लाख रुपये के जेवर, तीन कमरे में रखे कुर्सी, पलंग, गोदरेज, एसी, टीवी, इनवर्टर , कपड़ा सहित लगभग 25 लाख रुपये की सामग्री जल गई । वहीं गोदाम में रखे छड़, रिंग, पाईप एवं अन्य हार्डवेयर की सामग्री को भी भारी क्षति पहुंची है । आग बुझाने के क्रम में पानी से गोदाम में रखे लगभग 500 बैग सिमेंट को नुकसान पहुंचा है । इस संबंध में सीओ और थानाध्यक्ष को सूचना दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network