रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 सितम्बर 2021 : मेयारी ( नोखा )। शिक्षक दिवस पर सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल मेयारी के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस का आयोजन विद्यालय के सभाकक्ष में किया। उक्त अवसर यहाँ के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने शिक्षक- शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने शिक्षा और ज्ञान के प्रकाश से अपने विद्यार्थियों को निरंतर गढ़ते रहते हैं। विद्यार्थियों को देश का अच्छा नागरिक बनाने के साथ उनके भविष्य को सँवारने में निरंतर लगे रहते हैं शिक्षक। ऐसे खास अवसर पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को बधाई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने भारत के राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात यहाँ अध्ययनरत्त विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
