
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2021 : मेयारी बाजार (नोखा ) । यहाँ की शैक्षणिक संस्था सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल में विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने 75वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर विद्यालय में स्काउट और गाइड का निरीक्षण किया। चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की इस स्वर्णिम बेला में उन सभी वीर जवानों को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपनी शहीदी दी। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल एक वरदान के समान है। इस विद्यालय में सिटी लेबल के बड़े व नामी विद्यालयों की तुलना में हर सुविधा उपलब्ध है। कोरोना काल में भी यहाँ के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से यहाँ के विद्यार्थियों का पठन – पाठन जारी रखा। जो काफी सराहनीय है। 16 अगस्त से सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में पठन-पाठन की सुदृढ़ व्यवस्था कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया है। साथ ही अभिभावकों को यह भी सूचना प्रेषित कर बोला गया है कि अपने बच्चों को मास्क, वाटर बोतल देकर विद्यालय भेजें। विद्यालय परिसर में जगह – जगह सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है। झंडोत्तोलन के अवसर पर अभिभावक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया।
