रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2021 : सासाराम : सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर स्थापित आरपीएफ सीसीटीवी कंट्रोल रूम में निगरानी में लगे आरपीएफ के आरक्षी अजय कुमार द्वारा गाड़ी संख्या 02175 के सासाराम आगमन पर सीसीटीवी में देखा गया कि एक संदिग्ध ब्यक्ति बैग लेकर उतरकर तेजी से जा रहा है। सतर्क आरक्षी अजय को उसकी गतिविधि पर कुछ शक हुआ। अतः अजय कुमार द्वारा तुरंत ऑन ड्यूटी आरपीएफ अधिकारी व स्टाफ को सूचित उस संदिग्ध ब्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता राजू प्रसाद गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी- शिवगंज, के बी महल गली आरा, थाना – नगर आरा, जिला-भोजपुर बिहार बताया। उसके कब्जे से बरामद बैग को खोलवाकर देखने पर उसमें एक लेडीज पर्स रखा हुआ पाया गया। लेडीज पर्स के बारे में उसने बताया कि वह गाड़ी संख्या 02175 जो अभी तुरंत प्रस्थान की है, उसके AC कोच B-2 के दूसरे कुप्पे में नींद में सो रही महिला का चोरी किया है।

पर्स में एक अदद स्मार्ट फ़ोन,1000/रुपये नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड जिस पर जिस पर श्रीमती आइरिन जोसेफ, पत्नी जोसफ जेम्स, निवासी एमआईजी 1/8 बीड़ा जमुनीपुर थाना-भदोही, जिला-संत रविदासनगर (उत्तर प्रदेश ) लिखा हुआ पाया गया। उससे बरामद टिकट पीएनआर 6553974974 हावड़ा से मिर्ज़ापुर, कोच बी – 2, बर्थ संख्या 9,10,11 पाया गया। अतः उसके कब्जे से बरामद उक्त लेडीज़ पर्स मय सामानों के साथ उपस्थित आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों के समक्ष जप्त कर उक्त ब्यक्ति को भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी सासाराम को सुपुर्द किया गया। यहां अभियुक्त राजू प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध जीआरपी सासाराम में मु0अ0स0 62/2021 दिनांक 19.08.21 अंतर्गत धारा 411 आईपीसी दर्ज किया गया। बताते चलें कि सीसीटीवी कैमरा में ‘फेस रिकॉग्निशन’ (चेहरा पहचानने वाला सॉफ्टवेयर) इनस्टॉल किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network