रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 जुलाई 2021 : सासाराम : सासाराम जंक्शन परिसर में आरपीएफ पुलिस ने ऑपरेशन नंबर प्लेट अभियान चलाया। मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत साथ उप निरीक्षक डी एस राणावत, आर के राय, प्रधान आरक्षी महेंद्र राम, पी ए राय,आरक्षी बंशीलाल,सुनील गुप्ता व अन्य जवान साथ वाणिज्य विभाग के कर्मचारी मनीष कुमार के मौजूदगी में उक्त अभियान सुरक्षा को लेकर चलाए गए। सासाराम रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया स्थित कार व मोटरसाइकिल स्टैंड में खड़ी गाड़ियों की चेकिंग की गई। साथ ही स्टेशन एरिया में आने जाने वाले गाड़ियों की भी गहन चेकिंग किया गया। इस दौरान स्टेशन पार्किंग के ठेकेदार को निर्देशित किया गया की रेलवे द्वारा निर्धारित समय अवधि के बाद जो भी गाड़ी स्टैंड में खड़ी रहती है उसकी सूचना तुरंत ही आरपीएफ/ जीआरपी को देना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्यवाही किया जा सके। ऐसा न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही करने की बात बताया गया। उक्त टीम ने स्टेशन पर 15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष चेकिंग की गई इस दौरान सब कुछ सामान्य पाया गया।चेकिंग अभियान आगे जारी रहेगा।
