एक सप्ताह से नही मिल रहे है कोरोना के मरीज । 70 लोगो का कोरोना जांच में सभी का रिपोर्ट नेगेटिव।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2021 : दावथ । सीएचसी दावथ कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण व कोरोना संक्रमण की जाँच जारी है। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने लोगो से कहा कि घबराने की नही,सजग रहने की जरूरत है।कोई भी परेशानी हो तो स्वास्थ्य केंद्र से सलाह ले।एक सप्ताह से दावथ प्रखंड में कोरोना का कोई भी मरीज नही पाया गया हैं। लोग कब जागरूक हो चुके हैं। लेकिन लोगों को और जागरूक होने की आवश्यकता है। सरकार के हर निर्देश का पालन करना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि सीएचसी दावथ पर कुल 149 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। वहीं रेपिड एंटीजन किट से कुल 70 लोगों की जांच किया गया सभी का रिपोट नेगेटिव आया है।

