सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के निधन पर शोक सभा आयोजित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सितंबर 2020 में जनरल फिजीशियन के पद पर पदस्थापित 36 वर्षीय डॉ पंकज कुमार की रविवार को कोरोना से मौत हो गई । इसकी जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि स्वर्गीय कुमार सितंबर 2020 में जनरल फिजिशियन के पद पर अस्पताल में पदस्थापित थे । कुछ दिनों पूर्व स्वर्गीय कुमार का मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था । जिनका इलाज पटना सिटी के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था । लेकिन रविवार को पटना के निजी अस्पताल में स्वर्गीय कुमार अंतिम सांस ली । इस घटना को सुनते ही अस्पताल परिसर में मातमी सन्नाटा छा गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि स्वर्गीय कुमार काफी मिलनसार , लगन शील एवं अपने कार्यो के प्रति अपने दायित्वों का अच्छा से निर्वहन किया । उनका सारा किया हुआ कार्य हम सभी को सदैव याद रहेगा । उनकी मौत से अस्पताल परिसर के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उनके परिजनों की इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की । मौके पर अस्पताल के वरीय चिकित्सक , स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।


