नोखा। नोखा नगर पंचायत क्षेत्र में निर्मित सभी सामुदायिक शौचालय में ताला बंद रहने के चलते इसका उपयोग नहीं हो रहा है। शौचालय सुविधा के अभाव में लोग अब खुले में शौच जाने को मजबूर हैं स्वच्छता रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले नगर पंचायत की 30 फ़ीसदी आबादी खुले शौच में जा रही है सामुदायिक शौचालय के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हुए लेकिन इसके चालू नहीं होने से कोई सदुपयोग नहीं हो रहा है बताते चलें कि 2019 में नोखा नगर पंचायत को स्वच्छता रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था गढ़ नोखा पश्चिम पट्टी हाई स्कूल के पास 9 महीने से अर्धनिर्मित शौचालय नगर पंचायत व्यवस्था की पोल खोल रहा है इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय की जांच की जाएगी तथा लोगों के उपयोग लायक बनाया जाएगा।
