कुल 803 मामलों का हुआ निष्पादन

पक्षकारों से साढ़े सात करोड़ रुपयों का हुआ सेटलमेंट

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2021 : सासाराम (रोहतास) : राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सामाज में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रहता है। इसलिए इसे सामाजिक सौहार्द एवं शांति का अग्रदूत भी कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उक्त बातें शनिवार 11 सितम्बर को सासाराम व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह के मौके पर एडीजे प्रथम सह प्रभारी जिला जज सह प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी ने कही। इससे पुर्व जिला जज के प्रकोष्ठ में प्रभारी जिला जज गोपाल जी, जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एडीजे दो अनंत सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीजे छह आशुतोष कुमार, आनंद विश्वास धर दुबे, अमित राज, उमाशंकर, बी के राय, छेदी राम, पुनीत मालवीय, अभिषेक कुमार भान, प्रभारी सीजेएम राघवेन्द्र नारायण सिंह, हिमांशु पांडेय, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कन्हैया पांडेय, रोहतास बाॅर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी सिन्हा सहित कई न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

सुबह 10:30 बजे से आयोजित उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की सुविधानुसार कुल नौ की संख्या में बेंच बनाए गए थे। सभी बेंचो में एक न्यायिक पदाधिकारी एवं एक पैनल अधिवक्ता को नियुक्त किया गया था।राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर सुरक्षा, पेयजल एवं चिकित्सा के माकूल इंतजाम किए गए थे। उक्त लोक अदालत के माध्यम से कुल 803 मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा लाभान्वित बैंको एवं उनसे जुड़े पक्षकार हुए। बैंको के लगभग साढ़े सात करोड़ रूपयों की कर्ज वसूली का सेटलमेंट हुआ।

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु सासाराम में गठित नौ बेंचो द्वारा निष्पादित वादों की सूची निम्न है।

बेंच संख्या -1 में दावा वादों के निष्पादन हेतु एडीजे छह आशुतोष कुमार एवं अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा कुल 20 मामलों का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या – 2 में पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित सभी मामलों हेतु एडीजे 15 बी के राय एवं पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार द्वारा 360 मामले का निष्पादन किया गया।   

बेंच संख्या -3 में वैवाहिक वादों हेतु एडीजे चार अभिषेक कुमार भान एवं पैनल अधिवक्ता बृजनंदन पांडेय ने 01 मामले का निष्पादन किया गया।

बेंच संख्या – 4 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मामलों हेतु एडीजे नौ आनंद विश्वास धर दुबे एवं पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार पाठक द्वारा 48 मामले निबटाये गये।

बेंच संख्या – 5 में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित मामलों हेतु एडीजे 11 उमाशंकर एवं पैनल अधिवक्ता इकबाल हुसैन ने 228 मामले निबटाये।

बेंच संख्या – 6 में एन आई ऐक्ट एवं श्रमिक वाद से संबंधित सभी मामलों हेतु एडीजे 5 नितिन कौशिक एवं पैनल अधिवक्ता बिद्या शंकर सिंह ने 10 मामले निबटाये।

बेंच संख्या – 7 में माइनिंग, मापतौल वाद, वन एवं ग्राम कचहरी से संबंधित मामलों हेतु एसीजेएम राघवेन्द्र नारायण सिंह एवं पैनल अधिवक्ता अजय कुमार ने 22 मामले निबटाये।

बेंच संख्या- 08 में सभी सुलहनीय फौजदारी मामलो से संबंधित मामलों हेतु एसीजेएम हिमांशु पांडेय एवं पैनल अधिवक्ता रौशनी कुमारी गुप्ता ने 28 मामले निबटाये।

बेंच संख्या- 09 में सभी बैंको से संबंधित वादों के निष्पादन हेतु मुंसिफ दिलीप कुमार राय एवं पैनल अधिवक्ता बिनोद कुमार गोंड ने 86 मामले निबटाये।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network