रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । कला और संस्कृति से बढती है सामाजिक समरसता ,युवा पीढ़ी विकसित बिहार के लिए कलम से क्रान्ति करे तभी विकसित बिहार का निर्माण होगा Iप्रखंड के कुरी गाँव में सरस्वती पूजा के अवसर पर ग्रामीण युवा क्लब द्वारा आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जदयु नेत्री ममता पाण्डेय ने उक्त बाते कही I इस अवसर पर भोजपुरी गायक अजय पाण्डेय, विकास पाण्डेय , ने रात भर अपने कला से स्रोतावो को झुमने पर मजबूर कर दिया I इस दौरान रात भर दर्शको ने भजन और भोजपुरी गायन का भरपूर आनंद उठाया , इस अवसर पर सिसिरता पंच्यात के मुखिया चितरंजन तिवारी , मेलु मिश्रा ,पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ राय ,सुनील तिवारी ,कमल तिवारी, संजय तिवारी ,संतोष तिवारी ,रवि तिवारी ,दिव्य प्रकाश तिवारी सहित कई लोग थे I

