रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : सासाराम : माननीय सांसद छेदी पासवान के सतत् प्रयास के कारण सासाराम रेलवे जं.के विकास व ट्रेन के ठहराव की कड़ी मे एक और ट्रेन जसीडीह से पुणे जाने के लिए जुड़ गयी। सासाराम जंक्शन पर रात्रि 07.40 में जब फूल-मालाओं से सजी 01428 ट्रेन प्लेटफॉर्म नं.02 पर रुकी तो भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय उपस्थित नागरिकों की खुशी हुलस पड़ी और नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, माननीय सांसद छेदी पासवान के नारे से रेलवे स्टेशन परिसर गुंजायमान हो उठा। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने चालक व सह चालक को फूल-माला पहनाकर एवं उन्हें शुभ प्रतीक लड्डू खिलाकर उनका स्वागत किया।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि राधामोहन पांडेय व जिलाध्यक्ष सुशील कु. चंद्रवंशी तथा स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय उपस्थित थे,साथ में यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार, टी.आई.सौरभ कुमार भी शामिल रहे। सांसद प्रतिनिधी के तौर पर राधामोहन पांडेय ने नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। भा. ज.पा.,रोहतास के जिलामहामंत्री सह रेलवे परामर्श दातृसमिति सदस्य शशिभूषण प्रसाद,विजय सिंह, जिलाउपाध्यक्ष संतोष पटेल, डॉ.शरतचंद्र संतोष,विवेक सिंह, जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक, जिलामीडिया प्रभारी प्रिंसराज,सत्यनारायण पासवान, धीरज तिवारी, रामकृपाल महतो,मोहनजी श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष डॉ.शिवनाथ चौधरी, उमेश पांडेय, विजय पांडेय,कौशल रॉय,उमेश रावत,संदीप सोनी, मुन्ना शर्मा,विनोद पासवान,राकेश सिंह, सुरेश पासवान, शालीग्राम सिंह, सुनील पासवान, बहादुर पासवान, सुरेन्द्र साह, रामाशंकर पासवान, रंजीत शर्मा, राजेश कुमार, विजय गुप्ता, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
