आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जनवरी 2022 : नौहट्टा। पंडुका पुल का टेंडर होने पर बुधवार को स्थानीय सांसद छेदी पासवान से मिलकर नौहट्टा के भाजपा नेताओं ने बधाई दिया इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि सांसद के आने की सूचना पर भाजपा का शिष्टमंडल सांसद के आवास पर पहुँच कर पंडुका पुल का टेंडर होने पर बधाई दिया इसके साथ ही फूलमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया वही सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय ने कहा कि आपकी प्रयास से नौहट्टा के लोगो का सपना पूरा हुआ इस मौके पर लालबन्दे तिवारी प्रयाग पासवान आदि थे।
