रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : सासाराम। शिवसागर प्रखंड के रायपुर चोर स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता मुन्नी पासवान ने गुरुवार को सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध एससी एसटी के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुन्नी पासवान ने एससी एसटी थाने में दिए आवेदन में कहा है कि सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के चालक द्वारा उन्हें उनके कार्यालय में बुलाया गया। जिसके पश्चात पदाधिकारी ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने की बात कह कर पचास हजार रुपए की मांग की तथा रुपए नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की बात कही। जिस पर उन्होंने कहा कि दर्ज प्राथमिकी का डीलर लाइसेंस से कोई लेना देना नहीं है। इस बात पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतु कुमार भड़क गए तथा उन्होंने मेरे साथ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज किया। वही इस संदर्भ में एससी एसटी थाने के थानाध्यक्ष राम निहोरा राम ने बताया कि डीलर मुन्नी पासवान द्वारा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
