रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर(रोहतास)। सरस्वती पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक रविवार को करगहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इसमे थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी गाँव में यदि पूजा करनी है तो थाना से आपको लाइसेंस लेना होगा।बिना अनुमति के पूजा करने व अश्लील गाना बजाने पर कार्यवाही की जाएगी।वही अंचलाधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम व डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी।मूर्ति विसर्जन के दिन शान्ति और सौहार्द का पूरा ख्याल रखना होगा।
बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह, भाकपा नेता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,सुनिल तिवारी, जगनारायण गुप्ता, बच्चा सिंह यादव,धनंजय कुमार, रविन्द्र कुमार,जयप्रकाश गुप्ता, गुड्डू राईन, फेकू सेठ, सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

