रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जुलाई 2021 : छपरा सदर : सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने एकमा थाना में आगंतुकों से दुर्व्यवहार करने वाले दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है । मिली सूचना अनुसार 5 अप्रैल को नाले को विवाद को लेकर के रामपुर निवासी अजय साहू की पत्नी संतोषी देवी थाने पर आई हुई थी इस मामले में थाने में उपस्थित सहायक और निरीक्षक तरुण कुमार द्वारा विवाद मामले के संबंध में पूछताछ करने के क्रम में थाना पर आए आगंतुक प्रमोद कुमार के साथ दुर्व्यवहार के साथ पेश आए। जो पुलिस आचरण के प्रतिकूल तथा पुलिस की गरिमा के विरुद्ध है।
तत्काल इस बात को संज्ञान में लेते हुए सारण पुलिस कप्तान ने आगंतुक प्रमोद कुमार के मोबाइल पर संपर्क कर प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं उनकी समस्या का जायजा लिया गया । इसके बाद प्रमोद कुमार से थाने में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से बात करने हेतु बोलने पर थाने में उपस्थित पुलिस अवर निरीक्षक शुभ नारायण तिवारी को फोन दिया गया। शुभ नारायण तिवारी द्वारा फोन पर अच्छे से रिस्पांस नहीं दिया गया। थाने में पदस्थापित दोनों पदाधिकारियों द्वारा थाना पर आए आगंतुकों से इस प्रकार का व्यवहार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए सारण एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक शुभ नारायण तिवारी एवं सहायक अवर निरीक्षक तरुण कुमार जो एक्मा थाना में पदस्थापित हैं , इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया।
