रोहतास जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार चौबे ने कहा की सरकार का जो नीति है वह किसान विरोधी है और इस नीति के कारण किसान परेशान हैं चिंतित हैं किसान अपने फसलों को औने पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर है अभी तक सरकारी क्रय केंद्र चालू नहीं हुआ केंद्र और राज्य में बैठी हुई एनडीए का जो सरकार है वह चुनाव के समय किसानों से बड़े-बड़े वादे करती है किसानों को फसल मूल्य को दोगुना दिलाने का है लुभावनी झूठे वादे करती है लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद एनडीए के सरकार किसानों का शोषण करने का काम कर रही है किसान लागत मूल्य से भी कम दाम पर इस साल धान बेचने के लिए मजबूर हैं इस साल प्रकृतिक आपदाओं के कारण किसान का हाल ऐसे ही बेहाल है ऐसी स्थिति में सरकार को किसानों का मदद करना चाहिए लेकिन उल्टे सरकार बिचौलिए के माध्यम से अपनी खजाना भरने का काम कर रही है और केंद्र के तीन काले कानून ने किसानों का हाल ऐसे ही बेहाल किया है हम लोग मांग करते हैं की सरकार किसानों के हित में कदम उठाए और यह तीन काला कानून को जो किसान विरोधी है उसको वापस ले और बिहार के सभी किसानों का धान जल्द से जल्द खरीदारी हो अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में सड़क पर उतरेगी किसानों का हक दिलाने का काम करेंगे ।
