रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । एक तरफ करो ना महामारी एक बार फिर अपने दूसरे रूप में पांव फैलाती जा रही है तो दूसरी तरफ लोग इससे बचने के उपायों को दरकिनार करते हुए निश्चिंत होकर विचर रहे हैं। डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की लोगों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है । लगभग 1 से 2% लोग मास्क का उपयोग करते देखे जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का तो नामोनिशान नहीं है। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रेलवे स्टेशनों बस अड्डों पर आने वाले यात्रियों का टेस्ट कराना है। देहरी अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई निर्देश अभी तक नहीं आया है।


