रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । नासरीगंज पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के जुर्म में चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोविंद विगहा गांव में मिली सूचना के आधार पर शराब छापेमारी करने उक्त स्थल पर जैसे ही स्थानीय पुलिस पहुंची तो छापेमारी दौरान स्थानीय पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला बोल दिया । जिसमें स्थानीय पुलिस ने संबंधित मामलें में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी थाना क्षेत्र के गोविंद विगहा निवासी ओमप्रकाश राम ,लालबाबू ,गीता देवी एवं पुष्पा देवी बताए जाते है । जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।


