सामुदायिक किचन में भोजन कर डीएम ने की गुणवत्ता की जांच
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : सासाराम। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। सरकार द्वारा लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए प्रवासी कामगारों, गरीब परिवारों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है तथा राज्य के सभी प्रखंडों में भी सामुदायिक किचन खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिससे कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को भूखा न रहना पड़े।
इसी क्रम में रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने रविवार की शाम सदर अस्पताल परिसर स्थित डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर से 200 गज की दूरी पर जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं समुदायिक किचन में बने व्यंजनों का स्वाद चख गुणवत्ता की जांच की तथा वहां भोजन कर रहे अन्य लोगों से सामुदायिक किचन के संदर्भ में फीडबैक भी लिया। डीएम ने इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को सामुदायिक किचेन में बने व्यंजनों की गुणवत्ता बनाए रखने एवं साफ-सफाई को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित सामुदायिक किचन की लोग काफी सराहना कर रहे हैं जहां प्रतिदिन साप्ताहिक मेनू के हिसाब से व्यंजन बनाए जा रहे हैं। किचन में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक साथ 50 लोगों के सुबह-शाम भोजन करने की व्यवस्था की गई है तथा समुदायिक किचन को सुबह-शाम सैनेटाइज भी किया जा रहा है। मौके पर सदर एसडीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

