आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 दिसंबर 2021 : सासाराम। शहर के फल मंडी स्थित एक सभागार में जदयू जिला ईकाई के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक के दौरान आगामी 27 दिसंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोहतास जिला दौरे को सफल और भव्य बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री की यह समाज सुधार यात्रा नशा मुक्ति, नल जल हरियाली, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह पर रोक तथा दहेज प्रथा उन्मूलन और अन्य सामाजिक सुधारों को फलीभूत और कार्यान्वित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस समाज सुधार यात्रा का जन सामान्य, जिला प्रशासन तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। जो एक विकसित और जागृत प्रदेश बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। प्रदेश महासचिव अमरेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का जिले में अभूतपूर्व स्वागत होना चाहिए। सभी कार्यकर्ता अपनी अनुशासनात्मकता, ईमानदारी और निष्ठा का ऐसा परिचय देंगे कि पूरे बिहार के अन्य जिलों को छोड़कर अपने रोहतास जिले से ही सर्वाधिक मधुर यादें लेकर वह पटना वापस जाएंगे। मौके पर पूर्व विधायक अशोक कुमार, ललन पासवान, श्याम बिहारी राम, अरुणा सिंह, अनिल यादव, अनिल सिंह, प्रमिला सिंह, सविता नटराज, डॉ निर्मल कुशवाहा, बिंदा चंद्रवंशी, नंदकुमार सिंह, बद्री भगत, जमालुद्दीन सिद्धकी, अलख निरंजन, संतोष शुक्ला, राजेश सोनकर, उषा पटेल, दीपक चौबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network