निर्मल दुबे ब्राह्मण समाज के ही नही सर्व जन हिताय में विश्वास करते थे। डॉ दिनेश शर्मा
सासाराम (रोहतास) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रोहतास इकाई के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के अध्यक्षता में पंडित विजय नारायण दुबे उर्फ निर्मल बाबा का श्रधांजलि सभा का आयोजन दो मिनट के मौन के साथ प्रारम्भ हुआ । संगठन के सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पंडित रंग नाथ तिवारी ने स्वर्गीय निर्मल दुबे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने स्वर्गीय दुबे के निधन को समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया। डॉ उमा शंकर चतुर्वेदी ने श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा समाज के हर व्यक्ति के सहयोग के लिये हर संभव मदद किया करते थे।
महासभा के संरक्षक पंडित कृष्ण मोहन पांडेय ने कहा कि ये व्यक्ति नही एक विशाल व्यक्तित्व थे,इनके जैसा विशाल सह्रदय होना सभी की बस की बात नही।वो विशाल वट वृक्ष थे जो भी उनके समीप पहुंचता उसे शीतल छाया अवश्य मिलती थी।सभा का संचालन वरीय पत्रकार व समाजसेवी डॉ ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि निर्मल बाबा दूसरों के लिये अपने परिवार को छोड़ कर समाज कार्य मे लगे रहते थे।ब्राह्मण महासभा के मीडिया प्रभारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि निर्मल बाबा व्यक्तिगत के धनी एवं संत असहायों के लिये समर्पित इंसान थे।

श्रधांजलि सभा को राकेश रंजन मिश्र, रेशमा देवी,बूट्स तिवारी,संत तिवारी,श्यामजी ओझा,प्रमोद पाण्डेय,निखिल दुबे,कवि शम्भू शैल,टिंकू तिवारी सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार प्रगट किया।कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों ने उनके छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूर्ण करने लिये शपथ लिया।