रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर निवासी 90 वर्षीय ग्राम- सेवक ,भाजपा के वरीय प्रवक्ता एवं समाजसेवी श्याम बचन पांडेय के निधन से पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई है । स्वर्गीय पांडेय की मौत की खबर सुन प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधिगण उनके पैतृक आवास पर पहुंच उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधा रहे है । स्वर्गीय पांडेय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । उनके पैतृक आवास पर उक्त प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधिगण उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की । मौके पर स्थानीय मुखिया , विद्याधर पांडेय , शारंगधर पांडेय , अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक बिंदेश्वरी पांडेय , अक्षयवट पांडेय , कमलाकांत पांडेय , दिनेश पांडेय , मनोज पांडेय , मुकेश पांडेय , राजेश पांडेय , गायत्री पांडेय ,अजय पांडेय , पत्रकार संजय पांडेय , धनंजय पाठक , राहुल पाठक , गुड्डू पांडेय , टुन्नू तिवारी , राजू तिवारी , जनप्रतिनिधिगण सहित स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
