बिक्रमगंज । नगर परिषद बिक्रमगंज के धारुपुर वार्ड संख्या 21 के मूल निवासी समाजसेवी 90 वर्षीय श्रीकांत दुबे ने गुरुवार को संध्या 06 बजे अंतिम सांस ली । जानकारी देते हुए स्वर्गीय दुबे के बड़े पुत्र हरिशरण दुबे ने बताया कि अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है । स्वर्गीय दुबे के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी । स्वर्गीय दुबे के निधन को सुन उनके पैतृक आवास पर उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । इस घटना की सूचना सुन कई गणमान्य लोग व स्थानीय वार्ड पार्षद पुत्र मनोज कुमार सिंह एवं परिवार सहित स्वर्गीय दुबे की अंतिम यात्रा में शामिल हुए । शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर शोक सभा आयोजित की गई । उनके शोक सभा में कई गणमान्य ब्यक्ति , वार्ड पार्षद पुत्र एवं परिवार सहित उनके मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई । मौके पर वार्ड पार्षद पुत्र मनोज कुमार सिंह , नथुनी सिंह ,मुन्ना तिवारी , डब्लू सिंह , ब्रजभूषण दुबे , दामोदर दुबे , मुरलीधर दुबे ,गंगाधर दुबे , बद्रीनारायण दुबे , राष्ट्रीय सहारा पत्रकार राजू रंजन दुबे , शेषनाथ पांडेय , न्यूज 18 नेटवर्क के एसोसिएट एडिटर निरंजन दुबे, चंदन दुबे , सोनल दुबे , गुंजन दुबे,ओमकार पाठक सहित समस्त परिवार मौजूद थे ।
