रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ एन.के. दुबे ने नगर के सभी सीनियर सिटीजन से अपील किया कि वे कोविड-19 का टीका अवश्य लें। बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईदगाह मोहल्ला में अपनी धर्मपत्नी व महिला कॉलेज डालमियानगर में व्याख्याता डॉ गीता पांडेय के साथ कोविड का प्रथम टीका लेने पहुंचे श्री दुबे ने कहा कि टीकाकरण के लिए इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गई व्यवस्था दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों के बड़े अस्पतालों में की गई व्यवस्था से अच्छा है। उन्होंने केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना कुमारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीनियर सिटीजनों को जिस आत्मीयता के साथ आप कोविड-19 का टीका लगवा रही हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस केंद्र के सभी कर्मी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।केंद्र पर टिका लेने पहुंचे अन्य बुजुर्ग प्रोफ़ेसर उषा सिंह,बिस्कोमान के पूर्व मैनेजर नुरुल होदा,आरपीएफ के पूर्व इंस्पेक्टर आर.पी. दुबे आदि ने वहां की गई बेहतर व्यवस्था की तारीफ करते हुए टीका लेने के बाद पीएचसी की प्रभारी सहित अन्य कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व उन्हें आशीर्वाद दिया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ रीना ने कहा कि इस केंद्र पर हमारी टीम का यह प्रयास रहता है कि टीका लगाने आने वाले हमारे सभी गार्जियन सीनियर सिटीजनो को कोई परेशानी ना हो। उन्हें अधिक देर तक टीका लेने के लिए केंद्र पर न बैठना पड़े.टीका लगाने के बाद निर्धारित ऑब्जरवेशन के समय तक अपनी देखरेख में रखकर हम उनका आशीर्वाद ले उन्हें अपने घर जाने की इजाजत देते हैं। उन्होंने कहा की इस केंद्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर या फिर अपना आधार कार्ड लेकर केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन करा कोविड का टीका लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network