प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए बनाए गए काउंटर और कार्यालय
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अक्टूबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । पंचायत चुनाव के आठवें चरण में नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आठवें चरण में डेहरी प्रखंड के कुल 13 पंचायतों के लिए आज से नामांकन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। डेहरी उतरी, डेहरी दक्षिणी, 2 जिला परिषद सदस्य, मुखिया- 13, सरपंच – 13″ पंचायत समिति सदस्य 18, वार्ड सदस्य -91 व पंच के 91 पदों के लिए आज से अभ्यर्थी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम द्विवेदी ने बताया। कि नाम निर्देशन हेतु जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करने हेतु सबको निर्देश दिया गया । हेल्प डेस्क पर आने वाले अभ्यर्थियों /प्रस्तावक के नाम निर्देशन पत्र का अवलोकन सूक्ष्मता से किया जाएऐगा। प्रत्येक पद के लिए निर्धारित काउंटर पर आने वाले अभ्यर्थी के नाम निर्देशन पत्रों के जांच उपरांत उसे स्वीकार किया जाए एवं पावती दे दिया जाएऐगा। अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ,किसी भी परिस्थिति में दूसरे व्यक्ति नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकते हैं। किसी भी पद के अभ्यर्थी के लिए एवं प्रस्तावक की के लिए उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है इसके साथ साथ अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक के लिए जो योग्यताएं एवं योग्यताएं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं उसकी जांच अवश्य कर ली जाए । नामांकन दाखिल करने अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय परिसर में केवल अपने समर्थकों प्रस्तावक के साथ आएंगे उन्हें किसी प्रकार की हुजूम या भीड परिसर में नहीं लाना है और ना ही किसी प्रकार की कोई मीटिंग या बैठक धार्मिक स्थलों पर करना है।
