रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : नोखा। लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद नोखा में तैयारी तेज कर दी गई है। सभी चिन्हित घाटों पर छठ पूजा के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रही है। छठ पूजा के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल नगर प्रशासन व्रतियों की सुविधा को लेकर करने में जुटा है। इसी क्रम में रविवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद नोखा में छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने डीआरडीए निर्देशक सह नगर परिषद नोखा के नगर प्रशासक मुमताज अंसारी नगर के गढ़ सूर्य मंदिर तालाब , डग शिव मंदिर तालाब,भलुआहिं छठ घाट तालाब,कोन दोन तालाब छठ घाटों का निरीक्षण किया उसके बाद नगर परिषद मुख्यालय पहुंचे। जहां नगर परिषद से घाटो पर उपलब्ध कराए गए तैयारियो को लेकर चर्चा किया। साथ हीं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर प्रधान सहायक संजय चौधरी, टैक्स दरोगा सत्यनारायण प्रसाद, एनजीओ संचालक पंकज दुबे, सफाई सुपरवाइजर गोलू सिंह, सफाई जमादार सचिदानंद सिंह, रवि कुमार, टुन्ना पाण्डेय, सहित कई लोग मौजूद थे।
