रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : दावथ : दावथ बाजार में लगने वाला सब्जी मंडी अब मध्य विद्यालय के खेल मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। कोविड महामारी के चलते स्थानीय प्रशासन के पहल पर फल, सब्जियों के दुकानदारों द्वारा निर्धारित सरकार द्वारा तय समय के अनुसार बाजार,अब खेल मैदान में ही लगाया जा रहा है, साथ ही,सब्जी के दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि,बड़े खेल मैदान होने से, सभी दुकानदार एक दूसरे से कुछ दूरी पर हटकर ही अपनी दुकानें रखे हुए है,जिससे लोगो को सब्जी और फल खरीद करने में सोशल डिस्टेंस का पालन आसानी से हो रहा है।
