रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2021 : नोखा। नगर परिषद के सभी सफाई कर्मियों को शुक्रवार को एक विशेष समारोह में सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस कोड का वितरण किया गया। अब नगर परिषद नोखा के सभी सफाई कर्मी अब अपनी ड्रेस कोड में नजर आएंगे इस अवसर पर कुल 80 सफाई कर्मियों को मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय सेठ ने संयुक्त रूप से वितरण किया। इस मौके पर सभी लोगों ने सफाई कर्मियों से अपनी ड्रेस कोड में रहने के साथ नगर के सफाई में पूरी तरह मुस्तैद रहने का आग्रह किया और कहा कि सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं कि जायेगी। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था पीवीएस कंस्ट्रक्शन ने अपने सफाई मजदूरों के बीच 80 को जूता तथा 80 मजदूरों को ड्रेस कोड का वितरण किया। मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद गुलाम, मनोज कुमार गुप्ता, अवधेश चौधरी, नजमा खातून, सोनिया खातून, हकीक अंसारी, रेणु देवी,विमला देवी, ताराचंद पटेल,सफाई निरीक्षक पंकज दुबे,गोलू सिंह, टुन्ना पांडेय, सचिदानंद सिंह, कनीय अभियंता अंकुर गगन सहित कई लोग थे।
