
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | मुंबई | Updated: 11 नवंबर 2025: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के बीच अब सनी देओल की टीम और परिवार की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है। परिवार ने बताया कि धर्मेंद्र जी पूरी तरह सुरक्षित हैं, उनकी हालत स्थिर (Stable) है और इलाज का असर हो रहा है।
धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
सनी देओल की टीम ने बयान जारी कर कहा — “धर्मेंद्र जी रिकवर कर रहे हैं। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं और इलाज का असर दिखाई दे रहा है। कृपया किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। आइए हम सब उनकी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करें।” टीम ने यह भी बताया कि वह मीडिया से लगातार संपर्क में हैं और धर्मेंद्र की तबीयत की हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर फैलीं अफवाहें, परिवार ने लगाई फटकार
रविवार रात से सोशल मीडिया पर यह झूठी खबरें वायरल हो रही थीं कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है। कुछ न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल्स ने बिना पुष्टि के यह दावा कर दिया था। इन अफवाहों को देखकर कई नामी हस्तियों और राजनीतिक नेताओं ने भी श्रद्धांजलि संदेश पोस्ट कर दिए।
लेकिन कुछ ही घंटों में परिवार की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया। परिजनों ने स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र जी की तबीयत ठीक है और वे रिकवरी के दौर में हैं।
हेमा मालिनी ने कहा – झूठी खबरें फैलाना शर्मनाक है
अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताते हुए लिखा – “जो हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है। कैसे जिम्मेदार चैनल बिना पुष्टि के किसी के स्वास्थ्य को लेकर झूठ फैला सकते हैं? यह न केवल गैर-जिम्मेदाराना बल्कि असंवेदनशील भी है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”
ईशा देओल का बयान – पापा स्टेबल हैं, प्राइवेसी का सम्मान करें
धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा –“मीडिया गलत खबरें फैला रही है।
मेरे पिता पूरी तरह स्टेबल हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और उनके लिए दुआ करें।”
बॉलीवुड ने जताई राहत, फैन्स बोले – ‘हीमैन जल्दी ठीक हो जाएं’
धर्मेंद्र के लाखों प्रशंसकों और बॉलीवुड कलाकारों ने राहत की सांस ली है। फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा — “हीमैन कभी हार नहीं मानता, वो जल्द ही लौटेंगे।” “प्यारे धर्मेंद्र जी के लिए हमारी दुआएं हमेशा साथ हैं।”


