सासाराम। सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को फजलगंज स्थित अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अंचल कार्यालय पर सदर एसडीओ के अचानक पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर पेंशन से संबंधित आवेदन, रजिस्टर, एलपीसी, जाति, निवास, आय, राशन कार्ड के संबंधित रजिस्टर और आवेदनों की जांच की तथा आरटीपीएस काउंटर को बिचौलियों के प्रभाव से मुक्त करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। जांच के पश्चात सदर एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से दाखिल खारिज व म्यूटेशन आदि से संबंधित पेंडिंग आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर अद्यतन करने का निर्देश दिया तथा दाखिल खारिज के काउंटर बंद रहने के कारण अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साफ शब्दों में उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित कार्यपालक सहायकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जानकारी देते हुए सदर एसडीओ ने बताया कि प्रखंड में बन रहे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए सीडीपीओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है वहीं जिन आंगनबाड़ी के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है उसके लिए एक सप्ताह के भीतर जमीन उपलब्ध कराया जाएगा।
