रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 मई 2021 : सासाराम। सदर अस्पताल सासाराम में सोमवार को मरीज की मौत के बाद उग्र परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया व तोड़फोड़ किया ।परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके मरीज की जान गई है ।मिली जानकारी के अनुसार गौरक्षणी निवासी अनंत कुमार अपने पिता कामेश्वर चौधरी को इलाज के लिए सुबह सासाराम सदर अस्पताल में लेकर आए थे। उन्हें सुबह से ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी परिजनों का आरोप है कि यहां पहुंचने के बाद किसी भी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ में कोई भी पॉजिटिव रिस्पांस दिया ।जिसकी वजह से ऑक्सीजन उपलब्ध होते हुए भी मरीज की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद होने के बावजूद भी डॉक्टरों की लापरवाही से उनके मरीज को देखने में हुई देरी की वजह से उसकी मौत हो गई मरीज की मौत के बाद उग्र जनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया वह हंगामा किया इस दौरान एक चिकित्सक व एक नर्सिंग स्टाफ को भी चोट लगने की जानकारी मिल रही है ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ,एसडीएम रिजवान फिरदौस, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण, सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने मामले की जांच पड़ताल की थानाध्यक्ष ने बताया कि डाक्टर के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों के समक्ष डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के लापरवाह रवैया का भी आरोप लगाया।
डॉक्टरों और नर्सों ने अधिकारियों से कहा कि हंगामे के दौरान पुलिस अधिकारी मौजूद तो थे लेकिन हंगामे के दौरान मूक दर्शक बने रहे। पुलिसकर्मियों के इस रवैये से हंगामा करने वालों का मनोबल बढ़ता गया और वह मारपीट पर उतारू हो गए। डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बदलकर दूसरे नए पुलिसकर्मियों की तैनाती का आदेश नगर थानाध्यक्ष को दिया। इस संबंध प्रभारी सिविल सर्जन केंद्र तिवारी ने बताया कि मारपीट का घटना दुखद है चिकित्सा बेहतर सेवा देने के लिए अपना जान जोखिम में डालकर दूसरे की जान बचा है | सदर अस्पताल के उपाधीक्षक श्री भगवान श्री ने बताया कि घटना के बाद ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया है इमरजेंसी कोविड-19 जारी है |


