रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : चेनारी – चेनारी कुदरा पथ पर इंडिया गेट के समीप बुधवार की सुबह एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।जिससे घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बता दें कि एक बाइक पर दो लोग सवार थे दोनों व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों लोग कुदरा स्टेशन पर किसी रिश्तेदार को लाने के लिए जा रहे थे । तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दीया और घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक लांजी गांव निवासी रामबचन राम के पुत्र जितेंद्र कुमार जिनकी उम्र 23 वर्ष है। वही दूसरा मृतक व्यक्ति जितेंद्र कुमार के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो कि शिवसागर प्रखंड के छोटकी चेनारी गांव निवासी राम आशीष राम के पुत्र बहादुर कुमार जिनकी उम्र 18 वर्ष है।

