रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। सड़क सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष कृपाल जी,व राजीव रंजन के साथ शहर में जागरूकता रैली निकाली। थानाध्यक्ष कृपाल जी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली।जागरूकता रैली नोखा थाना से निकलकर दीनदयाल उपाध्याय चौक के रास्ते मुख्य बाजार होकर बस स्टैंड पर जाकर संपन्न हुआ । उसी दौरान रास्ते में बस स्टैंड पर थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बिना हेलमेट के बाइक चालकों को गुलाब देकर आग्रह किया की बाइक चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया ड्राइव करते वक़्त सीट बेल्ट अवश्य लगाएं । थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से लोग बिना सीट बेल्ट ,बिना हेलमेट के सड़क पर चलते है, वो ना सिर्फ जानलेवा है, बल्कि कानून अपराध भी है। इस जागरूकता रैली के माध्यम से हम लोगो को संदेश देना चाहते है, कि यातायात के नियमों का पालन करके लोग खुद को न सिर्फ सुरक्षित रख सकते है। बल्कि वो दूसरों के लिए प्रेरणादाई एवं अनुकरणीय भी होंगे। लोगो को माला पहनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कहा कि हम आगे भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास करते रहते है। मौके पर रैली में राजीव रंजन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रामविलास रंजन, सत्येन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, सबया चौहान, अलका कुमारी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
