अधिकारियों ने सीएचसी गोडारी के परिसर में चलाया मास्क चेकिंग अभियान
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। लगातार सूबे में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सड़क पर अलर्ट मूड में दिखी काराकाट पुलिस – प्रशासन । अधिकारियों ने सीएचसी गोडारी के परिसर में भी चलाया मास्क चेकिंग अभियान । मास्क चेकिंग के दौरान बीडीओ सिद्धार्थ कुमार एवं अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस बल एवं कर्मियों के द्वारा काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी बाजार पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि बिना मास्क लगाए हुए 38 लोगों से 19 सौ रुपए का चालान काटा गया ।
साथ ही साथ स्थानीय अधिकारियों ने बाजार पर स्थित 20 दुकानों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी में भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । अधिकारियों के जांच के क्रम में दुकानदार के साथ-साथ सीएससी गोडारी के सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी लोग पहले से ही मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात देखे गए । अधिकारियों के द्वारा जांच के उपरांत सभी कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि अस्पताल परिसर में किसी भी आगंतुक लोगों को बिना मास्क लगाए प्रवेश करने पर अलर्ट मूड में रहना है । अगर जांच के उपरांत बिना मास्क लगाए हुए कोई भी कर्मी पाए गए तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । तो वहीं दूसरी ओर डिहरी – नासरीगंज मुख्य मार्ग के श्रीत्रिदंडी मुख्य पथ बुढ़वल गेट के समीप थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर लगातार कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवान काफी सख्ती के साथ अलर्ट मूड में दिखी ।
इस चेकिंग अभियान के दौरान स्वयं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद अपने पुलिस अधिकारियों के साथ काफी सख्ती के साथ अलर्ट मूड में मुस्तैदी के साथ दिखे । थानाध्यक्ष ने कहा कि जांचोपरांत बिना मास्क लगाए हुए बीस लोगों से एक हजार रुपये का चालान काटा गया । साथ ही साथ जांचोपरांत सभी लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि बिना मास्क के दुबारा पकड़े गए तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , सीओ अमरेश कुमार , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , स्थानीय पुलिस अधिकारी , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित स्थानीय थाना , प्रखंड व अंचल के अन्य कर्मी लोग मौजूद थे ।
