रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी के डालमिया सीमेंट गेट के समीप शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे एक बाइक सवार आ गया। फलतः युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जिसके विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक चालक पर करवाई करने और उचित मुआवजा हेतु कुछ देर तक सड़क जाम किया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री गेट के समीप रोहतास तरफ से तेज गति से आ रही एक ट्रक जो डेहरी की ओर जा रही थी ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया ।फलतः बाइक सवार 25 वर्षीय कुंदन साह उर्फ मुखिया की मौत घटनास्थल पर हो गई । मृतक रोहतास थाना के समाहुता शिव टोला निवासी डोमन साह का पुत्र बताया जाता है ।जिसके विरोध में लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया।
बाद में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटा दिया।
