कोचस (रोहतास) कोचस प्रखंड के परसथुआ ओपी अंतर्गत एन एच 30 के रूपीबांध गांव के समीप विंध्याचल से दर्शन कर लौटने के क्रम में सड़क पर खड़े ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें ड्राइवर व बगल में बैठे सवारी की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल को पीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया, मृतक की पहचान मकदुमपुर जहानाबाद जिला के रहने वाला, अभय शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और गया के बेला निवासी नवल किशोर के पुत्र 24 वर्षीय उज्जवल कुमार बताए जा रहे हैं। तथा घायल व्यक्ति की पहचान, अरवल के मेहंदीया थाना क्षेत्र निवासी कमलेश सिंह के पुत्र रवि प्रकाश सुधाकर और पटना के पालीगंज के जलपुरा निवासी नवल सिंह के पुत्र 30 वर्षीय अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, घटना के बाद रूपी बांध गांव nh30 पर लोगों की भीड़ लग गई जिसके कारण घंटों तक आवागमन प्रभावित हो गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात व्यवस्था फिर से सामान्य हो गई। थाना अध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी ने दो लोगों को मरने की पुष्टि की है।
