तिलौथू (रोहतास) : गुरुवार को तिलौथू से सवारी लेकर सासाराम जा रही एक बस निमियाडीह के आगे लेवड़ा गांव के समीप असंतुलित होकर पलट गई जिसमें बस में बैठ कर जा रहे एक दुधमुंहे बच्चे व उसकी मां की मौत हो गयी। 4 अन्य भी इस हादसे में घायल हो गए जिसमें एक की स्थिति काफी गंभीर है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस के नीचे दबे मां बेटे के शव को बाहर निकाला। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तिलौथू अस्पताल भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया। घटना की तुरन्त सूचना के बावजूद डेढ़ घण्टे देर से पहुंचे तिलौथू पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस की हीलाहवाली से आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर आधे घण्टे तक सासाराम तिलौथू पथ को जाम कर दिया। तिलौथू अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा व बीडीओ डॉ मून आरिफ रहमान ने उग्र लोगों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सासाराम भेजवाया व सड़क जाम को हटवाया। अंचलाधिकारी ने बताया कि तिलौथू से सासाराम जाने वाली श्रीराम बस दोपहर 12 बजे के करीब असंतुलित होकर निमियाडीह से आगे पलट गई जिसमें दो की मौत हो गयी। कुछ घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतकों में तिलौथू थाना क्षेत्र के बाराडीह निवासी सोनी ख़ातून उम्र 25 वर्ष व उसका 2 वर्ष का बच्चा है। इस हादसे में मरी सोनी खातून के घर पर मातम पसरा हुआ है।
