रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू – डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित मध्य विद्यालय सरैया के समीप यात्रियों से भरी एक ऑटो के पलट जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है । घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़ भागने में सफल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमझोर थाना क्षेत्र के केरपा गांव से सवारी भरकर तिलौथू की ओर आ रहा था की टेंपो चालक अपना संतुलन खो बैठा और मध्य विद्यालय सरैया के समीप पलट गया । जिस पर सवार केरपा गांव निवासी गुंजन सिंह, ललक कादरी एवं सरैया गांव निवासी सुहेल खान गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी लाया जहां इलाज चल रहा है। मामूली चोट खाए सवारियों का इलाज अनियंत्रित जगह किया जा रहा है।

