रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 मार्च 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी तिलौथु एन एच 2 सी मुख्य पथ बिएमपी पुलिस केंद्र के समीप दोपहर दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने-सामने के टक्कर में एक बाइक सवार इन्द्रपुरी थाने में पदस्थापित ए एस आई राजेश कुमार की मौत स्थानीय धर्मशिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं कमरनगंज वार्ड संख्या 39 के रहने वाले वाइक सवार 30 वर्षीय सुभाष चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्द्रपुरी थाने में पदस्थापित ए एस आई मृतक राजेश कुमार बक्सर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुअरी गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में इन्द्रपुरी थाना में पदस्थापित थे। वहीं गंभीर रूप घायल की पहचान डेहरी थाना क्षेत्र के कमरनगंज निवासी 30 वर्षीय सुभाष चौधरी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी पाकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। दोनों घायलों को स्थानीय तारबंगला स्थित धर्मशीला अस्पताल के सर्जन डॉ कुणाल के यहां लाया गया जहां चिकित्सक ने ए एस आई राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप घायल की इलाज चल रही है।
घटना की खबर मिलते ही बिएमपी पुलिस केंद्र में सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद डेहरी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मौके पर उपस्थित सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम कराने के बाद पुलिस केंद्र में गार्ड ओपनर की सलामी दी जाएगी और शव को परीजनो के हवाले कर दिया जाएगा।


