सासाराम : शहर में आए दिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है| इसमें खास जगह शहर के मुख्य पोस्टऑफिस चौक है, जहां हर रोज जाम की समस्या रहती है| ऐसा भी नहीं कि यहां पर पुलिस बल तैनात नहीं है, पर काम नदारत. इस क्रम में सोमवार को पोस्टऑफिस पर जमकर जाम लग गया. जाम से लोग कराह उठे| हालांत यहां तक बिगड़े गयी कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. शहर के पोस्टऑफिस चौक से आरा की ओर जाने वाली मार्ग रेलवे ओवरब्रिज होते हुए गौरक्षणी, कुराईच. डेहरी की ओर जाने वाले धर्मशाला, बौलिया, न्यू एरिया व कुदरा मोहनिया की ओर जाने वाले कलेक्ट्रेट, कचहरी, संत पॉल स्कूल मोड, सदर प्रखंड आदि मार्गों पर भयावह जाम लग गया. हर ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी|
