नोखा। नोखा बस स्टैंड के समीप महादलित बस्ती व हीरो बाइक शोरूम एजेंसी के समीप सड़क किनारे आलू गोदाम से सड़े व खराब आलू फेंक दिया जाता है जिससे रोड पर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है इसके अलावा आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे बालू व इट लदे ट्रैक्टर का जमावड़ा भी लगा रहता है बस स्टैंड से स्टेशन रोड़ पर इट बालू व पत्थर के पटिया रखे हुए हैं। इससे लोगों को आवागमन में दुश्वारी होती है सड़क के किनारे पड़े गिट्टी व इट से जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वही ईट व बालू लदे ट्रैक्टर के अचानक सड़क पर आ जाने या तेज गति में सड़क से गुजरने वाले वाहनों से दुर्घटना होती रहती है इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । लोगों ने सड़क किनारे इस अवैध कब्जा वह अवैध बालू व ईट की दुकान सजाने पर रोक लगाने की मांग पुलिस व प्रशासन से की है।
