रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : करगहर रोहतास : पुलिस ने घुरनपुर पीपरी गांव के समीप सडक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है । मृतक की पहचान समरडिहा गांव निवासी रामसागर सिंह का 38 वर्षीय बेटा मुरारी सिंह के रुप में हुइ है ।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक मुरारी सिंह के सिर के पिछले हिस्से में चोट का निशन है शव को देखने से प्रतित होता है उसकी मौत किसी गाडी से गीर कर हुइ है । क्योकि युवक शनिवार की रात एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने घर से गया था । लौटने के दौरान वह गाडी के उपर बैठा था निंद में होने के चलते वह चलती गाडी से गिर गया होगा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी है। मृतक के परिजन भी घटना के पीछे यही कारण मान रहे है।


