रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा । खेलकूद और कला संस्कृति से गाँव में सामाजिक सौद्हार्ज बढ़ता है युवा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा करना चाहिए तभी बिहार का बल्कि पुरे भारत का तरकी होगा उक्त बाते ठेकही गाँव में ग्रामीण युवा क्लब द्वारा सरस्वती पूजा के अवसरपर आयोजित नाटक (आचरा में भीख ) का मंचन उद्घाटन के मौके पर पूर्व मंत्री अनीता सिंह ने कही इस अवसर पर बाल कलाकारों ने सामाजिक नाटक के माध्यम से कुरितियो पर प्रहार किया भाजपा युवा मोर्चा के मंटू यादव ने कहाँ की गाँव में सामाजिक सांस्कृतिक आज भी कायम है जिसके बदौलत सहरी क्षेत्र से ग्रामीण प्रतिभा काफी आगे है जिसमे सामाजिक कार्यकर्त्ता सुरेन्द्र शर्मा ,श्यामलाल सिंह ,परशुराम सिंह यादव , रमेश चौहान , उमेश चौहान सहित कई लोग थे|

