रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज/संझौली (रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर बुधवार को भाकपा माले कार्यालय में प्रखंड सचिव रवि शंकर राम के नेतृत्व में धूमधाम से जयंती मनाई गई । सर्वप्रथम उनकी जयंती पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं नेे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष लव मिश्र के नेतृत्व में महादलित बस्ती में भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने नमन किया। उक्त अवसर पर बिहारी राम , बंशीधर सिंह, धनजी पासवान ,जसवंत पासवान , बांके बिहारी राम, विजेंद्र पटेल , गोपाल राम, ठेगु पासवान , मृत्युंजय राम ,डांक्टर विरेन्द्र सिंह, बबन राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


