रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। प्रखंड क्षेत्र में महान संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर प्रखंड के कई गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। नोखा नगर पंचायत के वार्ड नं12,तथा 13 में अलग अलग संत रविदास जी का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पूर्व मंत्री नोखा विधायक अनिता देवी ने कहाँ कि संत शिरोमणि रविदास जी की विचार युवा वर्ग को अपने मन के अंदर आत्मशात करना चाहिए। उनके विचार का अनुशरण करने से युवा वर्ग बौद्धिक रूप से काफी विकास करेगा कार्यक्रम में राजीव मोहन, जदयू के नगर निकाय जिलाध्यक्ष विजय सेठ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन चौधरी, जिला पार्षद रवि शंकर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा यादव, भोला प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद अवधेश चौधरी, मोहम्मद गुलाम,मनोज कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद थे।

