या कुन्देनदुतू सारहाल धवला, या शुभ्र वस्त्रांविता… मंत्रोचार से शुरू हुआ विद्या की देवी माता सरस्वती का पूजा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क :सासाराम, 16 फरवरी। विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती का पूजनोत्सव कार्यक्रम संत पॉल स्कूल के भव्य स्टेज पर यहाँ के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास संपन्न कराया। मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती का विधिवत पूजा सम्पन्न हुआ । मंत्रोच्चारण से विद्यालय परिसर गूंज उठा।

बसंत पंचमी के शुभ बेला में विद्यालय में अध्ययनरत्त विद्यार्थियों ने प्रातः नौ बजे से उपस्थित होकर विद्यादायिनी माँ सरस्वती की आराधना किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रंग – बिरंगे परिधानों में यहाँ के विद्यार्थियों, शिक्षक – शिक्षिका पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, वर्मा एजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव वीणा वर्मा, विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा सहित काफी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक भी पूजनोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहें। इस पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। माँ सरस्वती की आरती के पश्चात उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।

