CBSE 10वीं Board परीक्षा 2025 हुए घोषित – Rohtas Darshan

📢 सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित – Rohtas Darshan

📍 सासाराम, 13 मई। संत पॉल स्कूल, सासाराम ने इस वर्ष सीबीएसई की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल 100% पास प्रतिशत अर्जित किया, बल्कि अनेक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस वर्ष दसवीं कक्षा में कुल 277 एवं बारहवीं में 113 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से अधिकतर विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।

🔹 दसवीं कक्षा में शीर्ष प्रदर्शन:
विद्यालय के प्रणव आदित्य ने 98.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अरमान सूद और रूपाली कुमारी ने 97.6%, जबकि जाह्नवी सिंह और भाव्या सिंह ने 96.8% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।

🔹 बारहवीं कक्षा में संकायवार टाॅपर्स:
विज्ञान संकाय में शिवांश गुप्ता ने 96.8% अंक प्राप्त कर टाॅप किया। वाणिज्य संकाय में श्रीमन नारायण त्रिपाठी ने 85% अंक प्राप्त किए। कला संकाय में आर्या मिश्रा ने 90.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

🔹 विषयवार प्रमुख उपलब्धियाँ:
हर्षित कुमार (संस्कृत) – 100 अंक

शंभू कुमार पांडेय (बायोलॉजी – 99, फिजिक्स – 95, केमिस्ट्री – 96)

शिवांश गुप्ता (मैथ्स – 99)

अंकत आनंद (कंप्यूटर साइंस – 95)

श्रीमन नारायण त्रिपाठी (इकोनॉमिक्स – 90, बी.एसटी. – 84, अकाउंटेंसी – 80)

ऐस्जा आलम (उर्दू – 99, पाॅलिटिकल साइंस – 91)

आर्या मिश्रा (हिस्ट्री – 93)

दसवीं बोर्ड: प्रणव आदित्य, अरमान सूद, रूपाली कुमारी, भाव्या सिंह, जाह्नवी सिंह, शालिनी कुमारी, प्रज्ञा, नितिक कुमार, अयाना सिंह, सागर कुमार, अंश कुमार सिंह, सुहानी सिंह, स्नेहा कुमारी, ओम कुमार गुप्ता, सागरिका श्रीवास्तव, हर्षित राज, सुजल कुमार, राज लक्ष्मी, सन्नी कुमार, हैप्पी राज, प्रनिशा कुमारी, अर्चना यादव, अनुप कुमार एवं अयान रहबर।

बारहवीं बोर्ड: शिवांश गुप्ता, आदित्य कुमार, कृष्णारंजन सिंह, तरूण कुमार एवं आर्या मिश्रा।

📣 चेयरमैन डॉ. एस.पी. वर्मा का बयान: “हमारे छात्रों की यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, अनुशासन, शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल का परिणाम है। यह सफलता भविष्य में भी विद्यार्थियों को प्रेरणा देती रहेगी।” विद्यालय की सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी लायन राहुल वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा तथा प्राचार्या आराधना वर्मा सहित समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network